Chanakya, Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi, चाणक्य, चाणक्य नीति
चाणक्य, चाणक्य नीति, Chanakya, Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi, Acharya Chanakya, Chankya Niti Hindi, Chanakya in Hindi, चाणक्य, चाणक्य नीतिआचार्य चाणक्य (Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi) एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता, बुद्धिमता और क्षमता के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्यात हुए।
इतनी सदियाँ गुजरने के बाद आज भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत और नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्देश्य से अभिव्यक्त किया।
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन जीने के तरीके से लेकर सफलता तक के बारे में कई बातें बताई हैं। इन बातों को अपनाकर आगे बढ़ने वाले व्यक्ति जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं। आचार्य चाणक्य Chanakya ने नीति शास्त्र में सफलता को हासिल करने के लिए भी कुछ बातों का जिक्र नीति शास्त्र में किया है। अगर आप भी चाणक्य नीति को अपनाकर करना चाहते हैं सफलता हासिल, तो जानिए कौन-सी हैं वो बातें- Chanakya Niti
![Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi, चाणक्य, चाणक्य नीति चाणक्य, चाणक्य नीति, Chanakya, Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi, Acharya Chanakya, Chankya Niti Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghLv__drmYiCL4sS-sw8gMs7LcxnZvKmEy5qaxDks3lCcPxtwcwll6uGyKUjaVymNqdl1wu_agt1MkHsIMCkOwSAgH0Vc7XEkaUjVUcAV6y8wA0KE3hylolaKqUDYz8jzz7CSqW16aXBRj/w320-h320/Chanakya-Niti-Chanakya-Neeti-Chanakya-Niti-in-Hiindi-CHANAKYA.jpg) |
Chanakya Niti, Chanakya Niti in Hiindi |
1. आचार्य चाणक्य Chanakya कहते हैं व्यक्ति का अनुशासित होना बहुत जरूरी है। जो व्यक्ति अनुशासन में रहता है, वह सफलता जल्दी हासिल करता है। बिना अनुशासन कामयाबी को हासिल करना बेहद मुश्किल होता है. Chanakya Niti
2. चाणक्य Chanakya कहते हैं कि डर को कभी भी खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। जो व्यक्ति जीवन में चुनौतियों से घबराता है, उसे सफलता हासिल करने में समय लगता है। चाणक्य कहते हैं कि वही व्यक्ति सफल होता है जो जोखिम भरे निर्णय के लिए तैयार रहता है.
3. नीति शास्त्र के अनुसार, किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले खुद से तीन सवाल जरूर पूछने चाहिए। मैं इसे क्यों कर रहा हूं, क्या इस कार्य को पूरा कर पाऊंगा और इसका परिणाम क्या होगा। इन तीनों सवालों के संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही कार्य की शुरूआत करनी चाहिए.
4. किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी प्लानिंग करना जरूरी होता है। चाणक्य कहते हैं कि ऐसे कार्य में आने वाली मुश्किलों का हम आसानी से सामना कर पाते हैं और जल्द सफलता हासिल करते हैं. Chanakya Niti Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
5. चाणक्य के मुताबिक अगर आपकी नौकरी को लेकर कोई संकट है या फिर आप अपनी नौकरी से जुड़ी किसी समस्या से परेशान है तो उस दौरान आपको केवल संयम और हिम्मत से काम लेना है. क्योंकि धीरज हर परेशानी का हल है. इससे आप बुरे समय को आसानी से काट पाते हैं और आने वाले बेहतर समय का स्वागत भी खुशी खुशी करते हैं.
6. दूसरी अहम बात है सोच समझकर पलटवार करना या जवाब देना. कई लोग आवेश में आकर या गुस्से में आकर किसी बात पर तुरंत ही प्रतिक्रिया दे देते हैं लेकिन चाणक्य कहते हैं कि हमें ऐसी आदत से बचना चाहिए. भले ही मन में कितना ही गुस्सा हो मन क्यों ना कितना ही अशांत हो. खुद पर काबू रखें. सही समय का इंतज़ार करें और एक सटीक रणनीति बनाकर जवाब दें. इसमें आपको सफलता निश्चित रूप से मिलती है. Chanakya Niti
7. गलतफहमी ना होने दें - चाणक्य Chanakya की माने तो किसी भी रिश्ते के खराब होने के पीछे एक सबसे बड़ी वजह है गलतफहमी और गलतफहमी वहीं जगह बनाती है जहां संवाद ना हो. इसीलिए भले ही मन में कितनी ही खटास हो कभी भी कार्यस्थल पर किसी से ऐसे रुष्ट ना हो कि आप बात ही करना छोड़ दें. ये आपकी नौकरी में रुकावट बनेगा.
8. चाणक्य Chanakya कहते हैं कि मेहनत करो. ऑफिस में भले ही कितनी टेंशन हो, आपकी नौकरी पर ही बात क्यों ना बन आई हो. लेकिन अपने कर्म से पीछे ना हटें. क्योंकि कर्म ही एक ऐसी चीज़ है सफलता की ओर मनुष्य को ले जाती है. Chanakya Niti
9. चाणक्य Chanakya के अनुसार व्यक्ति को अपने लक्ष्य को पूर करने के लिए योजना बनाकर कार्य करना चाहिए, जो व्यक्ति अपने प्रत्येक कार्य की योजना बनाता है, वह सफल होता है. ऐसे व्यक्ति के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. क्योंकि ऐसे लोग समय के महत्व को जानते हैं, लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. Chanakya Niti
10. चाणक्य Chanakya के अनुसार जो व्यक्ति अपने कार्यों में मानवहितों का ध्यान रखता है उस पर मां लक्ष्मी का आर्शीवाद हमेशा बना रहता है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है. धन का प्रयोग कभी दूसरों का अहित करने के लिए नहीं करना चाहिए जो लोग धन का प्रयोग लोगों की भलाई और सहायता के लिए करते हैं वे धन के मामले में कभी पीछे नहीं रहते हैं.
11. चाणक्य Chanakya के अनुसार व्यक्ति को धन के संचय के बारे में हमेशा विचार करना चाहिए. धन का संचय करने से मुनष्य को खराब समय में मदद मिलती है. चाणक्य के अनुसार संकट के समय धन ही सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है. धन को हमेशा बुरे वक्त के लिए बचाकर रखना चाहिए जो ऐसा नहीं करते हैं वे विपत्ति के समय दुख और परेशानियों का सामना करते हैं. Chanakya Niti
12. चाणक्य Chanakya के अनुसार व्यक्ति को धन का प्रयोग सदैव मानव कल्याण के लिए करना चाहिए. जो लोग धन का प्रयोग सिर्फ सुख सुविधाओं को अर्जित करने के लिए करते हैं, उनके पास लक्ष्मी जी अधिक दिनों तक नहीं रहती हैं. धन का प्रयोग दूसरों की मदद और सहायता के लिए करना चाहिए. जो लोग धन का प्रयोग जनकल्याण के लिए करते हैं धन की देवी लक्ष्मी सदैव उनसे प्रसन्न रहती हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
13. चाणक्य Chanakya के अनुसार बुरा वक्त हर किसी के जीवन में आता है. लेकिन जो बुरे वक्त में हिम्मत नहीं हारते हैं और इसका डटकर मुकाबला करते हैं, वे लोग ही याद रखे जाते हैं.चाणक्य की मानें तो कितना ही बुरा समय क्यों न आ जाए मनुष्य कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.
14. चाणक्य Chanakya के अनुसार जब शत्रु सक्रिय हो जाएं तो व्यक्ति को शांत मन से अपनी रणनीति पर कार्य करना चाहिए. कई बार क्रिया की प्रतिक्रिया हानि पहुंचा देती है, इसलिए समय का इंतजार करने में ही भलाई होती है. इसलिए शत्रु जब शक्तिशाली हो तो छिपकर रणनीति बनाना चाहिए और उचित अवसर आने पर चोट करनी चाहिए. Chanakya Niti
15. चाणक्य के अनुसार कई बार गलतफहमी के कारण संबंध प्रभावित होने लगते हैं. सर्वप्रथम किसी भी रिश्ते मे गलतफहमी के लिए कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. गलत फहमी को दूर करने के लिए संवाद की प्रक्रिया को मजबूत बनाएं. Chanakya Niti
16. चाणक्य Chanakya के अनुसार व्यक्ति को निरंत परिश्रम करते रहना चाहिए. परिश्रम में ही व्यक्ति की सफलता का राज छिपा है. जो लोग परिश्रम नहीं करते हैं और आलस से घिरे रहते हैं वे सदैव परेशानियों को सामना करते हैं. आज के काम को कल पर कभी नहीं टालना चाहिए. 17. बुरे वक्त में मनुष्य को कभी भी अपने आत्म विश्वास को कमजोर नहीं होने देना चाहिए. क्योंकि आपका आत्म विश्वास ही बुरे वक्त से लड़ने में सबसे अधिक मददगार साबित होता है.
18. चाणक्य Chanakya के अनुसार कितना भी बुरा वक्त क्यों न हो, मनुष्य को धैर्य नहीं खोना चाहिए. मन में एक उम्मीद और विश्वास बनाए रखना चाहिए. जीवन में दुख के बादल स्थाई नहीं होते हैं एक समय के बाद दुख को जाना ही होता है. लेकिन इस समय को मजबूती से मुकाबला करना चाहिए. मन में नकारात्मक विचारों को नहीं लाना चाहिए. Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
19. चाणक्य Chanakya कहते हैं कि किसी क्षेत्र में सफलता के लिए व्यक्ति का परिश्रमी और अनुशासित होना आधारभूत शर्त है. चाणक्य नीति के अनुसार मेहनत से मनुष्य में अनुशासन की भावना का आती है और बिना अनुशासन के कोई भी कार्य समय से पूरा नहीं होता है.
20. सफल वही व्यक्ति होता है जो जोखिम भरे फैसले लेने नहीं डरता है. असफलता का भय जिसमें है वह सफल नहीं हो सकता है. व्यापार में सही समय पर किया गया निर्णय ही व्यक्ति को भविष्य में लाभ दिलवाता है. Chanakya Niti
21. सफलता के लिए व्यक्ति का व्यव्हार कुशल होना बहुत आवश्यक होता है. जो लोग हाजिर जवाबी में कुशल होते हैं वे बहुत जल्दी ही लोगों को प्रभावित कर लेते हैं. जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में सफलता पाने में आसानी होती है. Chanakya Niti
22. मनुष्य की वाणी हमेशा मीठी ही होनी चाहिए. कभी भी किसी भी व्यक्ति से रुखी बात ना करनी चाहिए ना कहनी चाहिए. दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखना बेहद ही ज़रुरी बताया गया है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है.
23. धोखा और बेईमानी दो ऐसी चीजें हैं जो मनुष्य को गर्त की ओर ले जाती हैं, इसीलिए ज़रुरी हैं कि लोभ, लालच के फेर में आकर धोखे और बेईमानी की राह ना चुनें. बल्कि इससे बचे रहें. इससे आपके हर कार्य सिद्ध होंगे और ईमानदारी की राह पर चलकर आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
24. चाणक्य Chanakya नीति में बताया गया है कि कौन सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. चाणक्य नीति की माने तो वो व्यक्ति सबसे शक्तिशाली नहीं है जिसके पास सबसे ज्यादा धन हो बल्कि वो व्यक्ति सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है जिसके पास विद्या हो. क्योंकि विद्या के बलबूते धन तो प्राप्त किया जा सकता है लेकिन धन के बल पर विद्या नहीं आ सकती. Chanakya Niti
25. चाणक्य Chanakya के मुताबिक जिस भी मनुष्य के पास विद्या, तप, ज्ञान, स्वभाव, गुण व दया का भाव नहीं है. वह मनुष्य नहीं बल्कि पशु समान है उनका इस पृथ्वी पर होना या ना होना एक बराबर है.
26. चाणक्य Chanakya शास्त्र में बताया गया है कि अपनों के जाने का गम कभी नहीं करना चाहिए. जिस तरह पंछी वृक्ष पर रात को आराम करते हैं और भोर होते ही अलग अलग दिशाओं में खाने की तलाश में निकल पड़ते हैं. ठीक उसी तरह अगर हमारे अपने भी हमें छोड़कर चले गए हैं दुख नहीं मनाना चाहिए. आना और जाना प्रकृत्ति का नियम बताया गया है.
27. चाणक्य Chanakya के अनुसार जीवन में सफलता उसी को प्राप्त होती है जो व्यक्ति ज्ञान को प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहता है. ज्ञान के बिना सफलता कठिन है. इसलिए ज्ञान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को नदी भी पार करनी पड़े तो करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. ज्ञान किसी से भी प्राप्त करने के लिए तैयार रहना चाहिए. Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
28. चाणक्य Chanakya के अनुसार जिस व्यक्ति का मन स्थिर नहीं रहता है वह व्यक्ति हमेशा परेशान ही रहता है. चाणक्य की मानें तो व्यक्ति को अपने मन को वश में करके रखना चाहिए. क्योंकि जो लोग मन को अपने वश में नहीं कर पाते हैं उन्हें सुख और शांति के लिए भटकना पड़ता है. क्योंकि मन जब तक विचलित रहेगा, व्यक्ति सच्चे सुख से वंचित रहेगा. इसलिए मन को नियंत्रित करके रखना बहुत ही जरुरी है. चाणक्य के अनुसार जीवन में वही सफलता और सुख-शांति पाता है जो मन को पूरी तरह अपने वश में कर लेता है. Astro Motive Astrology by Astrologer Dr. C K Singh
29. बच्चों को सदैव अवगुणों से बचाकर रखना चाहिए. इसके लिए माता पिता को यदि किसी चीज का त्याग भी करना पड़े तो कर देना चाहिए. क्योंकि अवगुण बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं. जिस कारण बच्चों का भविष्य प्रभावित होता है. माता पिता को चाहिए वे बच्चों को झूठ, चालकी और आलस से दूर रखें. Chanakya Niti
30. चाणक्य Chanakya के अनुसार व्यक्ति सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत प्रयास करता है. हर व्यक्ति की चाहत होती है कि लोग उसे सम्मान प्रदान करें, समाज में उसे आदर के साथ देखा जाए. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. चाणक्य नीति कहती है कि सम्मान प्राप्त करने से पहले सम्मान देने की आदत डालनी चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि सम्मान मांगने से देने से मिलता है. इसलिए हर व्यक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए. ये आदत ही व्यक्ति को दूसरों से अलग बनाती है. Chanakya Niti
31. चाणक्य Chanakya के अनुसार लाभ प्राप्ति के लिए अपने आचरण को नहीं बदलना चाहिए. व्यक्ति को सदैव ही दूसरों के साथ समान और श्रेष्ठ आचरण करना चाहिए. लाभ के लिए कभी मर्यादा और अनुशासन को नहीं त्यागना चाहिए. जो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए ऐसा करते हैं उन्हें एक दिन शर्मिंदा होना पड़ सकता है. चाणक्य के अनुसान व्यक्ति को स्वार्थ के लिए कार्य नहीं करने चाहिए. जिस कार्य में मानव हित छिपा होता है वही कार्य करने चाहिए. Chanakya Niti
चाणक्य, चाणक्य नीति, Chanakya, Chanakya Niti, Chanakya Neeti, Chanakya Niti in Hiindi, Acharya Chanakya, Chankya Niti Hindi, Chanakya in Hindi, चाणक्य, चाणक्य नीति
Our Blogs Link
||श्रीमद भगवद गीता||
Bhagavad Gita
वेद | पुराण | उपनिषद
Veda | Vedas
कुंडलिनी चक्र
Chakra
स्वप्न व्याख्या
Dream Interpretation
2 टिप्पणियाँ
Mind blowing 🤯 chanakya niti in hindi
जवाब देंहटाएंSuch a great thoughts u have shared
Keep it up
Thanks 😊 🙏 😊
Keep it up
जवाब देंहटाएंMindblowing 🤯